शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमायें, शेयर मार्केट कैसे सीखें, Top 10 Shares, Share market kya hai in Hindi, Share market Series in Hindi, Share market sensex, Share market knowledge, Best Shares,
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सभी का आज के इस पोस्ट में, इसके अंतर्गत हम आपको शेयर मार्केट से पैसे कमाने की जानकारी बहुत ही सरल भाषा में बताने वाले हैं। इसके साथ ही हम आपको शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 10 सबसे बेहतरीन और आसान तरीके के बारे में भी बताएँगे, जिनके द्वारा आप घर बैठे ही शेयर शेयर मार्किट में पैसा इन्वेस्ट करके अच्छा पैसा बना सकते हो।
आज के समय में ज्यादातर लोग शेयर मार्किट में पैसा इन्वेस्ट करके पैसा कामना चाहते हैं लेकिन ऐसा करने के लिए उनके पास शेयर मार्किट की सही जानकारी नहीं होती है, जिस वजह से वे शेयर मार्किट में अपना पैसा इन्वेस्ट करने से घबराते हैं, की कही उनका पैसा डूब न जाए, लेकिन यहाँ पर हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिससे की आप आसानी से शेयर मार्केट में सही जगह पर अपना पैसा इन्वेस्ट कर पाओगे, जहाँ पर आपको अधिक लाभ भी प्राप्त होगा।
अधिकांश लोग यह खोजते है कि share market se paisa kamane ka tarika, share market se paisa kaise kamaye, kon sa share kharide, लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं मिलने की वजह से वे असफल हो जाते हैं, लेकिन आपको घबराने की जरुरत नहीं हैं क्योकि इस पोस्ट के अंदर आपको ये सभी जानकारियां आसान भाषा में मिलेंगी।
Contents
अगर हम बात करें शेयर मार्केट की तो यह एक प्रकार का पैसों का ऐसा समुद्र है जिसमे आप जितना चाहे पैसा इन्वेस्ट क्र सकते हैं और इससे पैसा कमा सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको इसके बारे में जानकारी भी होना आवशयक है, क्योकि बिना जानकारी के आपका पैसा डूब भी सकता है।
Share Market में सभी तरह की छोटी और बड़ी कम्पनियाँ अपने shares को एक दाम पर बेचती हैं, जिन्हे कोई भी खरीद सकता हैं, तथा इन शेयर्स में जो लोग पैसा इन्वेस्ट करते हैं, उस पैसे को वे कंपनियां अपनी कंपनी के बिजनेस में प्रयोग करती हैं, और जब ये कंपनियां मुनाफा कमेटी यहीं तो इनके शेयर्स की कीमत भी बाद जाती है, क्योकि जो कंपनी ज्यादा मुनाफा कमाती है, उसके शेयर्स की डिमांड मार्किट में बाद जाती है, और किसी भी चीज़ की डिमांड बढ़ने से उसकी कीमत भी बाद जाती है। इस तरह जब इन शेयर्स की कीमत बढ़ती है तो आप अपना शेयर बेच सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं। इसलिए इन्वेस्ट करने से पहले आपको सबसे Best Shares के बारे में जानना भी जरुरी हैं, जिनमे पैसा इन्वेस्ट करके आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकें।
यहाँ पर जानने वाली बात यह है की कोई भी कम्पनी जब अपना शेयर मार्किट में लाती है तो उस शेयर में इंवेट हुए पैसे को लेकर वह कंपनी अलग हो जाती है, और जब वह कंपनी मुनाफा कमाती है, तो ज्यादा से ज्यादा लोग उस कंपनी के शेयर्स को खरीदते हैं जिस कारन उस शेयर की कीमत, डिमांड ज्यादा होने के कारन बढ़ती है, क्योकि किसी भी चीज़ की डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम होने पर उसकी कीमत अपने आप बढ़ जाती है। यदि कोई कंपनी घाटे में जाती है तो उस कंपनी के शेयर्स की कीमत भी घाट जाती है क्योकि उस कपंनी के शेयर्स में पैसा इन्वेस्ट करने के वजह लोग उसमे से अपना पैसा निकालने लगते हैं जिस जिस कारण उस शेयर की सप्लाई बहुत ज्यादा होने से कीमत घाट जाती है।
आज के समय में शेयर मार्किट में पैसा इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान हो गया है, और यह घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका है जिसमे आप अपना पैसा इन्वेस्ट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Sahre Market में इन्वेस्ट करने से पहले आपके पास एक demate account होना जरूरी है, Demate account खुलवाने के लिए आप किसी ब्रोकर की मदद ले सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन App की मदद से ही घर बैठे अपना Demate अकाउंट खोल सकते हैं इसके लिए आप कई एप्प्स जैसे की Angel Broking, Zerodha, Upstox, Groww आदि के माध्यम से अपना Demate अकाउंट खोल सकते हैं। इन एप्प्स में अकाउंट खोलने के लिए आपको सभी बेसिक से स्टेप्स को फॉलो करना होता है, जिसमे की आपको अपनी बेसिक इनफार्मेशन, आधार कार्ड इनफार्मेशन, फोटो और सिग्नेचर आदि देने होते हैं।
अपना demate अकाउंट खोलने के बाद आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
अगर हम बार करें Share Market me Invest Karne Ke Tarike के बारे में तो आप दो तरीकों से इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं –
Offline Investment: शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के ऑफलाइन तरीके को आजकल बहुत ही कम लोग फॉलो करते हैं क्योकि इस तरीके से शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए आपको किसी ब्रोकर, या फिर शेयर मार्केट के लिए कार्यरत किसी बैंक शाखा की मदद लेनी पड़ती यही जिस कारण आपको भागदौड़ भी करनी पड़ती है, और डाक्यूमेंट्स आदि की प्रक्रिया भी करनी पड़ती है, इसलिए ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट का तरीका ही बेस्ट है।
Online Investment: आप अपने घर बैठे ही मोबाइल फ़ोन से शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर सकते हो जिसके लिए आपको अपने फ़ोन में ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट एप्प्स जैसे की Zerodha, Groww आदि में अपना Demate अकाउंट बनाना हैं और उसके बाद आप किसी भी शेयर में अपना पैसा इन्वेस्ट के सकते हो।
जानिये मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों के बारे में
यदि आप चाहते है की आपको शेयर मार्किट में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिले तो इसके लिए हम आपको यहाँ पर शेयर मार्किट से पैइसा कमाने के सबसे बेस्ट और बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हे फॉलो करने आप अधिक लाभ कमा सकते हैं।
- Invest करने से पहले मार्किट की जानकारी प्राप्त कर लें: शेयर मार्केटर में इन्वेस्ट करने से पहले यह सबसे ज्यादा जरुरी हैं, की आपको मार्किट की जानकारी लेनी हैं, की शेयर मार्किट में किसी प्रकार का क्रैश तो नहीं चल रहा है या फिर आने वाले कुछ समय में मार्किट क्रैश तो नहीं हो जायेगी, और आप जिस भी शेयर में इन्वेस्ट कर रहे है, आपको उस शेयर का रेक्रेड भी चेक करना है, की उस शत्रे में बीते दिनों में क्या उतर चढ़ाव रहा हैं, यदि वह शेयर अपने पिछले रिकॉर्ड में वर्तमान वैल्यू से ज्यादा ऊपर गया है तो आप उस शेयर में इन्वेस्ट कर सकते हैं क्योकि संभवतः वह शेयर भविष्य में भी फिर से बुलंदियों को छुएगा।
- संयम बनाये रखें: अगर आप शेयर मार्किट में मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए संयम बनाये रखना सबसे ज्यादा जरुरी होता है, क्योकि काफी लोग पैसा इन्वेस्ट करने के बाद ये सोचते हैं की कुछ ही दिनों में उनका पैसा बढ़ जाए, लेकिन ऐसा बहुत कम समय में नहीं होता है, क्योकिं अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए आपको धैर्य रखना होगा, क्योकि अगर आप अपने पैसे को लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करके रखेंगे तो आपको हमेशा लाभ ही मिलेगा। ज्यादातर Long Term इन्वेस्टमेंट में कभी भी हानि नहीं होती है। यदि मार्किट में गिरावट आती है तो आपको घबराकर अपना पैसा निकलना नहीं है बल्कि अपनी इन्वेस्टमेंट को लम्बे समय तक पड़े रहने देना है, क्योकि बाद में मार्केट जरूर ऊपर उठता है।
- Long-Term Investment: यदि आप ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं तो आपको लम्बे समय तक अपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहिए, क्योकि इसमें पैसा डूबने का जोखिम भी नहीं है और आपको लम्बे समय के बाद अच्छा Return भी प्राप्त होगा। अगर आपका पैसा बैंक में पड़ा हुआ है तो उससे अच्छा है की आप अपने पैसे को लम्बे समय के लिए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर दें क्योकि बैंक इतना return नहीं देती हैं जितना आप शेयर मार्किट से कमा सकते हो इसलिए Long-Term Investment सबसे अच्छा विकल्प रहता है। आप अपनी लॉन्ग टर्म इंवेटस्मेन्ट Mutual Fund में भी कर सकते हैं जहाँ से आपको काफी अच्छे returns प्राप्त होंगे।
- मार्किट Crash हो तो क्या करें: अगर आपने शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट किया हुआ हो, तो मार्किट में कभी- कभी क्रैश भी आता है जिस वजह से बहुत से लोग घबरा जाते हैं, और अपना पैसा घाटे में ही निकलने लगते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, जब भी मार्किट में गिरावट आये तो आपको कुछ और पैसा मार्किट में इन्वेस्ट कर देना है, क्योकि मार्किट में उप और डाउन तो आते ही रहते हैं, अगर मार्किट में गिरावट आयी है तो यह भी तय है की उसमे उछाल भी आएगा, हो सकता है की इसमें लम्बा समय लग जायए लेकिन मार्किट ऊपर जरूर उठती हैं।
- Recruring Buy करें: मतलब है की आपको हर महीने कुछ न कुछ पैसों का शेयर जरूर खरीदना है, जब करने से जब आप लम्बे समय बाद देखेंगे तो आपके पास काफी बड़ी मात्रा में पैसा जमा हो जाएगा, Recuring Buy इस यह फायदा है की इससे आपका Loss एवरेज हो जाता है, क्योकि हर महीने रेगुलर शेयर्स खरीदने से अगर आपको किसी महीने में कोई लॉस हुआ होगा तो, किसी और महीने की इन्वेस्टमेंट में वह कवर हो जाएगा और अंत में लम्बे समय बाद आपको प्रॉफिट ही प्राप्त होगा।
- अलग-अलग शेयर्स में इन्वेस्ट करें: यदि आप शेयर्स में इन्वेस्ट क्र रहे हैं, तो आपको एक ही शेयर में सारा पैसा इन्वेस्ट नहीं करना है, बल्कि अलग अलग शेयर्स में थोड़ा थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करना है, ऐसा करने से आपको हमेशा ही प्रॉफिट मिलेगा, क्योकि अगर आपका पैसा ज्यादा शेयर्स में इन्वेस्ट है तो आपको समय समत्य पर यह देखना है की किस शेयर की कीमत बढ़ गयी है, तथा जिस भी शेयर की कीमत बड़े उससे आप प्रॉफिट कमा सकते हैं, तथा जिस भी शेयर में आपका लॉस हुआ हो उसे बेचना ही नहीं है, बल्कि सही समय का इंतजार करना है, और जब भी वह शेयर बड़े, तो उसे बेच देना है।
- शेयर मार्किट की गतिविधियों पर लगातार नजर रखें, और सही समय देखकर पैसा इन्वेस्ट करें।
- किसी भी प्रकार के लालच में आकर इन्वेस्ट न करें, बल्कि किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले उसका रिकॉर्ड चेक क्र लें।
- छोटे-छोटे टुकड़ों में अलग-अलग शेयर्स की खरीदारी करें, तथा लम्बे समय तक इन्वेस्ट करें।
- मार्किट में क्रैश आने पर घबराएं नहीं, बल्कि अपना कुछ और पैसा लम्बे समय के लिए उसमे इन्वेस्ट क्र दें।
- TATACOMM
- ADANIPOWER-BE
- HSCL
- RELIANCE
- MRF
- ZFCVINDIA
- ONGC
- GOLDBEES
- TATASTEEL
- PAYTM
Conclusion
इस पोस्ट के अंतर्गत हमने शेयर मार्किट से सम्बंधित जानकारी साझा की है, जिसमे की हमने आपको शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के तरीकों और इससे पैसे कमाने के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया है। अगर आप ऐसी ही और जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को विजिट कर सकते हैं, जहाँ पर आपको ऐसी ही अन्य जानकारियां मिल जाएंगी ।
अगर बात करें शेयर मार्किट में पैसा इन्वस्ट करने की तो इसमें इन्वेस्ट करने से पहले सबसे पहले आपको इसके बारे में सही और सटीक जानकारी ले लेनी चाहिए ताकि आपका पैसा डूबने के चांस कम हो।