Driving Licence कैसे बनवाये पूर्ण जानकारी हिंदी में।

Driving Licence Kaise Banwaye – आज के इस आर्टिकल में, हम आपको बताएँगे की आप साल 2022 में Driving Licence कैसे बनवा सकते हैं? यदि आप भी साल 2022 में अपना खुद का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं या फिर आप यह सोचते हैं की आप अपना खुद का ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये, ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है 2022। इन सभी सवालो के जबाब आज आपको यहाँ मिलेंगे।

इसलिए आज हम आपको अपने आर्टिकल में ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

आज की इस दुनिया में यदि आप भी मोटर गाड़ी या मोटर साइकिल चलाना हैं, तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य हैं।

यदि आपके पास खुद का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं हैं, तो आपको मोटर गाड़ी या मोटर साइकिल चलाने पर क़ानूनी सजा या हर्ज़ाना भरना पड़ सकता हैं। अब बहुत से लोग यह भी सोचते होंगे की ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम, मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं, ड्राइविंग लाइसेंस उत्तर प्रदेश fees, ड्राइविंग लाइसेंस मप ऑनलाइन अप्लाई, ड्राइविंग लाइसेंस Online.

अब यदि आप 18 वर्ष के हो गए हैं और मोटर गाड़ी या मोटर साइकिल को चलाने का शौक रखते हैं, तो आपको अपने Driving Licence पर भी पूर्ण ध्यान देना होगा और यदि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से ज़रूर पढ़े।

Driving Licence Kaise Banwaye

Driving Licence Online Apply Kaise Karen – अब हम बात करेंगे की आप इस साल 2022 में किस प्रकार से अपना खुद का ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। यदि आप अपना खुद का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने Learning Licence के लिए अप्लाई करना होगा। बिना Learning Licence के आप अपना खुद का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवा सकते हैं।

Driving Licence

अब यदि आपका Learning Licence नहीं बना हैं, तो अब आप के लिए एक बड़ी खुश खबरी हैं। अब बिना RTO ऑफिस के चक्कर कटे आसानी के साथ अपना लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। [Driving Licence Kaise Banaya Jata Hain]

इसके लिए आपको अपना कोई भी दस्तावेज़, फोटो या फिर हस्ताक्षर अपलोड करने की ज़रूरत नहीं हैं। आप अपना Learning Licence बस अपने आधार कार्ड की KYC करके बनवा सकते हैं।

यदि हम बात करे की बिना RTO के Lenerner Licence के बारे में, तो यह सुविधा अभी तक मध्य-प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, उत्तर-प्रदेश में आ चुकी हैं। आप किस राज्य से हैं हमे कमेंट करके ज़रूर बातये। अब हम बात करते हैं की आप अपना Lenerner Licence कैसे बनवा सकते हैं —

Learning License Kaise Apply Karen

License Kaise Banaye – यदि अब आप अपना learning license बनवाने के लिए तैयार हैं, तो हमारे दिए हुए स्टेप्स को Follow कीजिये।

  • अब आपको सबसे पहले https://parivahan.gov.in पर जाना हैं।
  • अब आपको यहाँ थोड़ा नीचे जाना हैं और यहाँ आपको Drivers/Learners Licence पर क्लिक करना हैं।
  • यहाँ आपको अपना राज्य (State) चुन लेना हैं। यहाँ पर आप रहते हो।
  • ऐसा करते ही आपके सामने अब बहुत सारे ऑप्शन आ जायेंगे जिसमें आपको Apply For Lenerner Licence पर क्लिक करना हैं।
  • यही पर आपको पता चल जायेगा की यह सुविधा आपके राज्य में हैं की नहीं।
  • यदि आपके राज्य में यह सुविधा हैं, तो आपको यह छ: पॉइंट देखने को मिलेंगे। 1.Fill Application Details LL 2.Upload Documents 3.Upload Photo and Signature 4.Fees Payment 5.Verify The Payment Status 6.Print The Receipt.
  • अब जिन राज्यों में आपको RTO ऑफिस जाना पड़ेगा वह आपको एक सातवाँ स्टेप LL SLOT BOOK भी देखने को मिलेगा।
  • अब आपके राज्य में यदि यह सुविधा हैं, तो अब आपको आगे Continue पर क्लिक करना हैं।
  • यहाँ आपको अपनी Category चुन लेनी हैं और Submit कर देनी हैं।
  • अब आपको Application Holds Aadhar Card पर क्लिक करके उसे Submit कर देना हैं।
  • आगे आपको अपनी आधार कार्ड की इनफार्मेशन भर देनी हैं।
  • इसके बाद यह खुद की बेसिक जानकारी आधार कार्ड से ले लगा जिसे आपको Proceed कर देना हैं।
  • अब आपको अपनी बेसिक इनफार्मेशन भर देनी हैं।
  • इसके बाद आपको एक फ्रॉम फील करके submit कर देना हैं।
  • अब आपको दिखेगा की आपकी लाइसेंस पूरी तरह अप्लाई हो चुकी हैं।
  • अब आपको यहाँ से अपना फॉर्म, और स्लीप डाउनलोड करके प्रिंट करा लेने हैं और फीस को भर देना हैं।
  • फीस भरते ही आपकी Application submit हो जाएगी।

Learning Licence Ki Fees

Learning Licence Ki Fees Kitni Hai – यदि अब हम आपसे लर्निंग लाइसेंस की फीस की बात करे, तो बहुत सारे लोगो के मन में कुछ इस तरीके के सवाल जैसे – driving licence ki fees kitni hain, driving licence ka fees kitna hain, driving licence banwane ki fees kitni hain, driving licence ki sarkari fees kitni hain, riving licence renewal ki fees kitni hain.

आमतौर पर लर्निंग लाइसेंस की फीस मात्र 200/- रुपए होती हैं जिसमे आपको 150/- रुपए इसकी फीस के लिए अदा करने होते हैं और बाकि के 50/- रुपए आपको लर्निंग लाइसेंस की फीस के लिए देने होते हैं। इसके साथ ही यदि आप टेस्ट में फ़ैल हो जाते हैं, तो इसके लिए आपको दुबारा टेस्ट देने के लिए 300/- रुपए अतिरिक्त अदा करने होंगे।

परन्तु अब ऐसा नहीं हैं अब आपको परमानेंट लाइसेंस के लिए 700/- रुपये खर्च करने होंगे। इसमें 300 रुपये डीएल फीस, 200 रुपये डीएल जारी करने की फीस के साथ ही 200 रुपये स्मार्ट कार्ड के देने होंगे।

पहले 250 रुपये में 200 रुपये स्मार्ट कार्ड का व 50 रुपये डीएल की फीस थी।

Read More

Driving Licence Ke Liye Document

Driving Licence Ke Liye Documents Kya Kya Chahiye – अब हम बात करते हैं की आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा के लिए क्या क्या चाहिए। driving licence banwane ke liye documents, what are the documents required for learning driving license, driving licence ke liye kya kya document lagte hain, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए।

  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपके पास खुद का कोई ID जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID, राशन कार्ड या फिर बिजली का बिल होना चाहिए।
  • उपभोक्ता के पास उसके दो Passport Size फोटो भी होने चाहिए।
  • वह भारत देश का होना अनिवार्य हैं यदि वह भारत में अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहता हैं।
  • इसके लिए उसके पास दसवीं या बारवी की मार्कशीट का होना ज़रूरी हैं।
  • जन्म प्रमाण-पत्र होना चाहिए।
  • उसकी आयु 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास खुद का मोबाइल नंबर भी होना चाहिए।

Uttar Pradesh Driving Licence Online Apply 2022

Uttar Pradesh Driving Licence Apply – अब यहाँ से आप उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये या फिर up driving licence format के बारे में आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

आर्टिकल उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन
मंत्रालय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा
विभाग परिवहन
आवेदन ऑनलाइन
वेबसाइट https://parivahan.gov.in
राज्य उत्तर प्रदेश द्वारा

Rate List of Fees For Getting Driving Licence In Uttar Pradesh 2022

ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार फीस विवरण
वाहन के प्रत्येक वर्ग के लिए लर्नर लाइसेंस प्रदान करना 30 रुपए
स्मार्ट कार्ड पर स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस 200 रुपए
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (on paper) 500 रुपए
स्मार्ट कार्ड पर ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण 250 रुपए
वाहन के प्रत्येक वर्ग के लिए ड्राइविंग टेस्ट 50 रुपए
स्मार्ट कार्ड डीएल पर वाहन के नए वर्ग का अनुमोदन 200 रुपए
अनुग्रह अवधि समाप्त होने के बाद स्मार्ट कार्ड पर डीएल का नवीनीकरण 200 रुपए + 50 रुपए Penalty

Driving Licence Online Uttar Pradesh 2022

वर्त्तमान में परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस को बनाने को लेकर कई सारे नियमो में बदलाव किये हैं जिसमे की आधार कार्ड की e-KYC के ज़रिये अब आप ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन की बना सकते हैं।

पहले आपको अपने डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई कराने के लिए RTO ऑफिस जाना पड़ता था और वही आपको ऑनलाइन टेस्ट भी देना पड़ता था। अब आप उस टेस्ट को अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन से दे सकते हैं। आज आप जानेंगे की आपको किस तरीके से नए ड्राइविंग लाइसेंस के ऑनलाइन अप्लाई करना हैं इसके लिए आप हमारे नियमो को Follow कीजिये —

  • सबसे पहले आपको https://parivahan.gov.in पर जाना हैं।
  • अब आपको यहाँ थोड़ा नीचे जाना हैं और यहाँ आपको Drivers/Learners Licence पर क्लिक करना हैं।
  • यहाँ आपको अपना राज्य (State) चुन लेना हैं। यहाँ पर आप रहते हो।
  • ऐसा करते ही आपके सामने अब बहुत सारे ऑप्शन आ जायेंगे जिसमें आपको Apply For Driving Licence पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको अगले स्टेप में Continue पर क्लिक करना है।
  • अब यहाँ पर आपको अपने Learner Licence का नंबर और अपनी जन्म तिथि भर देनी हैं और Ok पर क्लिक कर देना हैं।
  • आगे आपको अपनी सभी बेसिक जानकारी भर देनी हैं और सबमिट कर देना हैं।

Driving Licence Status Check Uttar Pradesh

Licence Status Kaise Check Karen – यदि अपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कर दिया हैं, तो आपके लिए उसका Status चेक करना भी उतना ही ज़रूरी हैं। इसलिए यदि आपको अपना Driving Licence Status Kaise Check करना नहीं आता हैं, तो ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट जाना होगा इसका लिंक आपको आर्टिकल आर्टिकल में दिया गया है

  • आपको सबसे पहले परिवहन विभाग की पर जाना हैं। वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहां क्लिक करें
  • उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाता है।
  • जहां नीचे लाइसेंस स्टेटस लिखा होगा वहां क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलता है जहां आपको ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ,जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालना है।और सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • फिर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Driving Licence Ke Fayde

अब हम बात करेंगे की यदि आप खुद का ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेते हैं, तो उसके आपको कितने फायदे हो सकते हैं? आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से बाउट सारे काम करते हैं, तो चलिए जानते हैं की आप कौन-कौन से काम आसानी से और कितने फायदे हैं एक ड्राइविंग लाइसेंस के।

  • ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से आप अपनी ID दिखा सकते हैं।
  • जैसा की आप जानते ही होंगे की ड्राइविंग लाइसेंस दो पहिया या फिर चार पहिया चलने के लिए बहुत ज़रूरी हैं।
  • ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से आप कानून को यह दिखा सकते हैं की आप दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाने के लिए पूर्ण सक्षम हैं।

Some Related Keywords Of Driving Licence – Driving licence fees in up 2022, driving licence fees for 4 wheelar in up, driving licence fee for 4 wheeler and 2-wheeler, driving licence online meerut, driving licence fee for 4 wheeler and 2-wheeler in up, driving licence fees in up in hindi, driving licence renewal fees in up.

Driving Licence Fee For 4 Wheeler

Driving Licence Fee For 4 Wheeler and 2 Wheeler in UP – यदि आप अपने लिए अपना खुद का 4 Wheeler ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो

  • इसके लिए आपको parivahan.gov.in पर जाना हैं।
  • अब आपको अपना राज्य चुन लेना हैं।
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की e-KYC कर देनी हैं।
  • ऐसा करते ही आपको अपनी बेसिक जानकारी भर देनी हैं।
  • अब आपको अपनी पूर्ण जानकारी जैसे – आपका फ़ोन नंबर, आपका e-mail ID, पता, नाम, अपनी पढ़ाई से जुडी जानकारी, और फिर निचे आ जाना हैं।
  • यहाँ आपको अपने Licence का टाइप भर देना हैं जैसे की यदि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस केवल 2 Wheeler चाहते हैं, तो दोनों तरफ 2 Wheeler भर देना हैं। यदि आप अपना Driving Licence For 4 Wheeler and 2 Wheelerचाहते हैं, तो दोनों को भर देना हैं।

Basic Information Keywords – Driving Licence Online, Driving Licence Download, Driving Licence Status, Driving Licence Status Meerut, Driving Licence Status Delhi, Driving Licence Application Status, Driving Licence Apply Online, Driving Licence Renewal.

Conclusion

दोस्तों, यदि आपको हमारे इस आज के आर्टिकल  Driving Licence में कोई कमी या कुछ गलत लगता हैं, तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके ज़रूर बताये।

साथ ही यदि आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में कोई परेशानी हो रही हो, तो आप यह भी कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं क्योकि हम यहाँ आपकी सेवा के लिए 24 घंटे बैठे हैं। यदि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ ज़रूर शेयर करे।

Thank you!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *