CID Officer कैसे बने ? | How To Become A CID Officer

यदि आप 12TH के बाद CID join करना चाहते हैं तो आपको क्या करना होगा क्या आप 12th के बाद CID join कर सकते हैं या नहीं।

नमस्कार दोस्तों स्वागत आपका अपनी Website Filmibeat.org पर आज आप बात करेंगे कि आप एक CID ऑफिसर कैसे बन सकते हैं।

क्या-क्या qualifications चाहिए होती है एक सीआईडी अफसर बनने के लिए, CID join करने के लिए आपके पास कम से कम qualification 12th पास होना चाहिए और आप Higher पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो qualification के लिए आपको पास ग्रेजुएशन होनी चाहिए। यदि आपने किसी भी स्क्रीन से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट कर ली है तो आप ऊंची पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं यदि आप 12th के बाद CID ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप कॉन्स्टेबल पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

AGE Of CID | CID के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए 

आपकी जो age limit है वह कम से कम 20 साल एवं अधिक से अधिक 27 साल होनी चाहिए, जो Reserved Category है, जैसे ST,SC OR OBC के हिसाब से लिए यहां पर Age Relaxation दिया जाता है लेकिन जनरल कैटेगरी के लिए 20 से 27 साल निर्धारित की गई है।

Physical Requirements Of CID

इसमें जो Physical quantities है वह पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग हैं एक पुरुष के लिए यहां पर 165cm हाइट जरूरी है और साथ ही एक पुरुष को अपनी chest कम से कम 76cm फुलकर होनी चाहिए CID ऑफिसर बनने के लिए आपकी दूर नेत्र दृष्टि चश्मे के साथ में उसके बिना 6/6 एक मैं और दूसरी में 6/9 होनी चाहिए। वही पास की दृष्टि एक आंख में 0.6 और अन्य आंख में 0.8 होनी चाहिए। एक महिला के लिए भी कम से कम 150 cm हाइट होनी जरूरी है यदि इससे कम हाइट होगी तो आपको फिजिकल से बाहर कर दिया जाएगा यदि कोई भी व्यक्ति यह सारी quantities पूरी करता है तो वह CID का फिजिकल टेस्ट आसानी से पास कर सकता है।

Ranks :- इसकी जो रैंक है कुछ इस प्रकार हैं,

  • ADGP (Additional Director General of Police)
  • IGP (Inspector General of Police
  • DIG (Deputy Inspector General)
  • SP (Superintendent of Police)
  • DSP (Deputy Superintendent of Police)
  • Inspector
  • Superintendent
  • Sub Inspector
  • Constable
    यदि आप 12th base पर अप्लाई करना चाहते हैं तो आप इन पोस्टस में से सिर्फ कॉन्स्टेबल पोस्ट के लिए अप्लाई कर पाएंगे। Otherwise आप सब इंस्पेक्टर से लेकर उसके ऊपर तक की पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास किसी भी Stream से graduation होना अनिवार्य है।

CID Examination Process

इसमें हम आपको बताएंगे कि परीक्षा कैसे होता है और यह परीक्षा कौन कराता है, जो यह एग्जाम है इसका एग्जाम UPSC/SSC द्वारा आयोजित किया जाता है यदि आप CID Join करना चाहते हैं तो आपको UPSC का एग्जाम क्लियर करना होगा तो यह एग्जाम तीन भागों में होता है।

  • Written Exam
  • Physical Exam
  • Interview
    यदि आप लिखित परीक्षा पास कर लेंगे तो उसके बाद आपका शारीरिक परीक्षा पास होगा, शारीरिक परीक्षा में आपको एकदम फिट रहना है इसके बाद आपका इंटरव्यू होता है स्टेप बाय स्टेप आपको तीनों परीक्षाएं क्लियर करनी पड़ती है जब आप CID ज्वाइन कर सकते हैं यदि आप किसी पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको इन तीनों स्टेप से गुजरना होता है हर साल यह जाम UPSC के जरिए कराया जाता है यदि आप एग्जाम ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपको UPSC की परीक्षा क्लियर करनी होगी।

Syllabus:-

  • General Awareness
  • The General Aptitude
  • General knowledge
  • Reasoning
  • English Language
  • Numerical Ability

यदि आप CID की परीक्षा देना चाहते हैं तो साधारण जैसे आप सभी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं वैसे ही आपको इस परीक्षा की तैयारी करनी हैं।

How does CID Exam | CID का पेपर कैसे आता है 

Exam pattern :- लिखित परीक्षा जो दो भागों में होती है,

  • पहले भाग में परीक्षा 200 अंक की होती है जिसमें 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • दूसरे भाग में 400 अंक की परीक्षा होती है जिसमें 4 घंटे का समय दिया जाता है।
  • यदि आप CID की परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको जनरल Awareness, जनरल Aptitude, जीके ,रीजनिंग बहुत अच्छी तरीके से तैयार होनी चाहिए।

Attempted :- अगर आप CID ज्वाइन करना चाहते हैं तब कितनी बार इसकी परीक्षा दे सकते हैं कितनी बार अब अप्लाई कर सकते हैं तो मैं आपको यहां पर बताऊंगा सभी केटेगरी के कैंडिडेट के लिए 3 भागो में बांटा गया है।

  • General Candidates के लिए :-
    जनरल Candidates के लिए यहां पर चार Attempted (मौके) दिए गए हैं यदि आप फर्स्ट टाइम में एग्जाम क्लियर नहीं कर पाए तो आप 3 बार और ट्राई कर सकते हैं।
  • OBC Candidates के लिए:-
    ओबीसी कैंडिडेट के लिए यहां पर 7 Attempted (मौके) दिए गए हैं जिसमें वह कोशिश कर सकते हैं।
  • SC एंड ST Candidates के लिए:-
    एससी एसटी कैंडिडेट के लिए कोई लिमिट नहीं है जितनी भी बात की परीक्षा दे सकते हैं और कितनी भी बात इसमें अप्लाई कर सकते हैं।

CID Officer Salary | CID Officer की सैलरी कितनी होती है 

एक CID ऑफिसर की सैलरी उसके एक्सपीरियंस से निर्धारित होती है जैसे जैसे एक्सपीरियंस भरता जाता है वैसे वैसे उसकी सैलरी भी बढ़ती जाती है एक सीआईडी ऑफिसर की सैलरी ₹90000 से ₹500000 तक होती है इसके साथ ही उन्हें और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होती हैं।

Conclusion 

दोस्तों, अगर आपको हमारे जरिये दी गयी Information अच्छी लगी हो, तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे उन्हें भी ये Information मिले।

Thank You

Also Read:- KBC Online Registration 

10 thoughts on “CID Officer कैसे बने ? | How To Become A CID Officer”

  1. Pingback: How to you lock your Facebook profile ? | How to Reset Forgot

  2. Pingback: How to become a CBI Officer | CBI कैसे बने ? | what is CBI ? - Filmibeat

  3. Pingback: What is the Difference between CBI and CID | What is CBI - Filmibeat

  4. Pingback: How to become a CID officer in India | Eligibility, Exam Syllabus & Skills

  5. Pingback: Driving Licence कैसे बनवाये पूर्ण जानकारी हिंदी में।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *