Multibagger Stocks क्या है जानिए 2023 में कौन-सा मल्टीबैगर स्टॉक बेस्ट हैं

Multibagger Stocks For 2023: क्या आप भी अपने पैसो को Invest करके करोड़ों रूपए कमाना चाहते है तो ऐसे में आप Multibagger Stocks में Invest कर सकते है और वैसे भी अब भारत में भी अधिकतर लोग अपने पैसों को Stocks, Mutual funds या Cryptocurrency जैसी जगहों पर निवेश कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण यही हैं की लोग अब Digital India की तरफ एक कदम बढ़ा चुके हैं।

यदि आप भी इन Stocks में अपने पैसे Invest करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको Multibagger Stocks के बारे में जानना होगा की यह क्या हैं?

Multibagger Stocks की बात करे तो यह ऐसे Stocks होते हैं जो की कुछ समय के बाद 100 गुना या उससे भी अधिक का रिटर्न दे सकते हैं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इसी तरह के स्टॉक्स को खोज कर उनमें अपने पैसे निवेश कर करोड़ों रुपए कमा चुके हैं।

अब यदि आप भी इन Stocks में अपने पैसे Invest करके 100% – 200% या इससे भी अधिक रिटर्न कामना चाहते है तो उसके लिए आपको Multibagger Stocks Find करने होंगे। इन मल्टीबैग्गर स्टॉक्स को ढूढ़ने के लिए या इनके बारे में जानकारी पाने के लिए आप हमारी website Filmifx.com पर आसानी से पढ़ सकते हैं।

Multibagger Stocks क्या है?

Multibagger Stocks Kya Hain 2023: अब सबसे पहले मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचान करने से पहले आपको यह जानना बहुत ही ज़रूरी हैं की आखिर मल्टीबैगर स्टॉक्स क्या होते हैं?

Multibagger Stocks

यदि इस बारे में बिल्कुल सरल भाषा में बात करे तो मल्टीबैगर स्टॉक्स उन स्टॉक्स को कहा जाता है –

जो की एक बार पैसे निवेश करने पर बार-बार रिटर्न देता रहे। या फिर ऐसे स्टॉक्स जिनके एक शेयर की कीमत बहुत ही कम हो लेकिन वह आपको कुछ ही समय के में 100% या उससे भी अधिक का रिटर्न दे तो इस तरह के स्टॉक्स को मल्टीबैगर स्टॉक्स कहा जाता है.

इस तरह के स्टॉक्स को आप भी खोज सकते हैं मगर उसके लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। यह पूरी तरह से कंपनी के ग्रोथ पर ही निर्भर करता है कि वह किस तरह से काम कर रहे हैं या मार्केट में उस कंपनी के बनाए हुए प्रोडक्ट की कितनी डिमांड है।

अब यदि आपको लगता हैं की कोई कंपनी जिसका भविष्य बहुत ही ज्यादा अच्छा हैं लेकिन अभी उसके शेयर्स बहुत ही काम हैं तो ऐसे में आप उसमे आसानी से Invest करके भविष्य में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

मल्टीबैगर स्टॉक की पहचान कैसे करें?

Future Multibagger Stocks: अब यदि हम किसी कंपनी के स्टॉक्स की बढ़ने की बात करे तो उसके स्टॉक्स में तभी बढ़ोतरी होती हैं जब उस कंपनी का मुनाफा दिन व दिन बढ़ाता जाता हैं। कंपनी के स्टॉक्स दो की तरीके से बहुत ही तेज़ी से बढ़ते हैं जिनके बारे में आपको पता होना बहुत ही ज़रूरी हैं –

  1. यदि कंपनी का Revenue बढ़ता ही जा रहा हैं तो उसके स्टॉक्स में भी अच्छा खासा पैसा बढ़ेगा।
  2. किसी भी कंपनी का PE Ratio बढ़ने पर भी उसके स्टॉक की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ने लगती हैं।

कुछ इसी तरह के और भी बहुत से ऐसे कारण होते हैं की किसी साधारण स्टॉक की कीमत बढ़ने पर वह एक मल्टीबैगर स्टॉक बन जाता है।

अब यदि आप अभी इन सभी चीज़ो को अच्छे से समझ लेंगे तो आपको इन मल्टीबैगर स्टॉकस को ढूढ़ने और पहचानने में आसानी होगी।

आपको ज्यादा परेशानी न हो इसलिए हमने कुछ मुख्य चीज़े निचे बताई हैं। 

इन सभी चीज़ो को ध्यान में रख कर यदि आप कोई मल्टीबैगर स्टॉक ढूढेंगे तो आपको आसानी से ही मल्टीबैगर स्टॉक मिल जायेगा। परन्तु यह भी ज़रूरी नहीं हैं की आपके द्वारा ढूढ़ा गया गया स्टॉक आपको लाखो, करोड़ों कमा कर दे। किसी भी स्टॉक में बिना जानकारी के पैसे Invest करना आपके लिए जोखिम हो सकता हैं। इसलिए अपने द्वारा ढूढे गए स्टॉक पर ही पैसे इन्वेस्ट करे।

Multibagger Stocks से आपको कैसे फायदा होता है ?

एक सवाल भी ज़रूर लोगों के दिमाग में ज़रूर आता होगा की आखिर इन Multibagger Stocks से कैसे आप लाखो, करोडो कमा सकते हैं।

इसका मुख्य कारण यही हैं की जब आप इन स्टॉक्स को खरीदने जाते हैं तो आपको यह बहुत ही कम पैसे के प्राइस में देखने को मिल जाते हैं। इसी कारण आप इन स्टॉक्स को एक अच्छी खासी मात्रा में ले सकते हैं।

अब कभी भी आपका लिया हुआ स्टॉक यदि कुछ रुपए भी बढ़ता हैं तो आपको आगे भविष्य में उसका बहुत ही ज्यादा फायदा होता हैं।

1. PE Ratio पर ध्यान दीजिये 

किसी भी कंपनी के शेयर की कीमत में बढ़ोतरी होगी या नहीं इस बात का अंदाजा PE Ratio को देखकर लगाया जा सकता है।

अब बहुत सारे लोग यह नहीं जानते होंगे की PE Ratio से आपको क्या जानकारी मिलेगी। किसी भी कंपनी का PE Ratio उस कंपनी की वैल्यूएशन को दर्शाता है। यदि उस कंपनी का PE Ratio अधिक है तो समझ जाइए कि उसके शेयर की दिन प्रतिदिन और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं।

अब आप लोगों के लिए सोचने वाली बात यह होगी की कंपनी का PE Ratio कब-कब बढ़ेगा। कंपनी के PE Ratio बढ़ाने के दो ही कारण हैं –

  1. जब आपके द्वारा सर्च की गयी कंपनी ठीक तरीके से काम कर रही हो और उसकी कमाई हर वर्ष सही हो रही है तोइस स्थिति में कंपनी का PE Ratio तो बढेगा ही साथ में मार्किट में उसके शेयर की कीमत भी बढ़ेगी।
  2. यदि कोई कंपनी मार्किट में नयी हैं और मार्किट को लगता हैं की इस कंपनी का फाइनेंशियल पोजिशन मजबूत है।

⇒ तो उसका भी PE Ratio अधिक ही रहेगा जिसके वजह से उसके भी शेयर की कीमत बढ़ सकती है।

PE Ratio multibagger Stocks Filmifx.com

2. कंपनी के विकास दर को देखे 

किसी भी कंपनी के मल्टीबैगर स्टॉक्स ढूंढने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती हैं क्योकि यह काम में आप जितना ज्यादा पैसा कमाते हैं उसके लिए थोड़ी मेहनत तो आपको करनी ही पड़ेगी।

अब मल्टीबैगर स्टॉक्स को ढूढ़ते समय आपको सबसे पहले कंपनी की विकास दर को देखना हैं।

इसमें आपको मुख्य रूप से इस बात ध्यान देना हैं की कंपनी ने पिछले कुछ महीनो या दिनों में कितना विकास किया है। जैसे – अभी हल फ़िलहाल के दिनों में भारत में डिजिटल इंडिया या इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल पर जोरों से काम किया जा रहा है।

तो इस बात से आपको यहअनुमान लगता हैं की आने वाले समय में इन चीज़ो का उपयोग होने वाला हैं। इसलिए इसी बात को ध्यान रखते हुए इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल बनाने वाली कंपनियों की विकास दर पर ध्यान दीजिए या फिर आप अपने रिसर्च के अनुसार और भी कई तरह के स्टॉक को ढूंढ सकते हैं।

यदि आपको ऐसा लगता है कि उन कंपनियों में आने वाले समय में अधिक विकास हो सकता है तो ऐसे में आप उनका शेयर खरीद कर रख सकते हैं।

3. Debt to Equity 

अब जब आपने किसी कंपनी के Multibagger Stocks को ढूढ लिया हैं तो अब आपको उस कंपनी के स्टॉक को खरीदने से पहले फंडामेंटल एनालिसिस करते हैं तो वहां पर हमें Debt to Equity लिखा हुआ मिलता है।

अब बहुत सारे लोग इस Debt to Equity के बारे में नहीं जानते होंगे। किसी भी कंपनी के Debt to Equity का मतलब यह होता है कि उस कंपनी पर कितना कर्ज है। यदि वह  0.3 से अधिक है तो इस स्थिति में आपको उस कंपनी के शेयर नहीं खरीदनी चाहिए।

यदि उस कंपनी पर किसी भी प्रकार का कोई लोन या कर्जा नहीं होगा तो उसे अपनी कंपनी की ग्रोथ करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है तो ऐसे में जब कंपनी धीरे-धीरे ग्रोथ करने लगेगी तो उसके शेयर की कीमत भी अपने आप बढ़ने लगेगी।

4. कंपनी डिविडेंड दे रही है या नही?

अब हम बात करते ही डिविडेंड क्या होता हैं। यह कंपनी के लाभ से जुडी हुई चीज़ होती हैं जिसका अर्थ यह हैं की क्या कंपनी निवेशकों को अपने लाभ में से कुछ हिस्सा दे रही हैं या फिर नहीं।

ऐसी स्थिति यदि कोई कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड दे रही है तो ऐसे में थोड़े बहुत चांसेस बढ़ जाते हैं कि वह आगे भविष्य में आपके लिए मल्टीबैगर स्टॉक्स साबित हो।

यदि कोई कंपनी डिविडेंड नहीं दे पा रही है तो ऐसे में समझ जाइए कि जब वह अपने निवेशकों को डिविडेंड ही नहीं दे पा रही है तो भविष्य में शायद ही उसके शेयर की कीमत में बढ़ोतरी आए।

यह भी पढ़े:

5. EPS (Earning Per Share) को देखे 

EPS को देखने से पहले इसका मतलब जान लेते हैं।

हर कंपनी के पास हजारों या लाखों शेयर होते हैं। वह कंपनी अपने एक शेयर से कितना लाभ उठा रही है, उसी को Earning Per Share या EPS कहा जाता है.

इसे देखने के लिए आप कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस वाले सेक्शन में आ जाइए वहीं पर आपको EPS लिखा हुआ मिल जाता है। अब यदि अर्निंग पर शेयर अधिक है तब जाकर आप इसके शेयर को  खरीदेंगे तो हो सकता है कि आपको मुनाफा जरूर हो।

क्या Multibagger Stocks में निवेश करना चाहिए?

अब बहुत सारे यह सोचते हैं की क्या मल्टीबैगर स्टॉक्स में अपना पैसा Invest करना चाहिए या फिर नहीं जो आना भी चाहिए। इस बात का जबाब यदि आप खुद से ढूढेंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा। इसलिए जब भी आप किसी मल्टीबैगर स्टॉक्स को खरीदने की सोचते हैं तो किसी की भी बातों में ज्यादा न आये।

इसी बात का जबाब देते हुए हम भी आपसे यह नहीं कहे रहे हैं की आप इन स्टॉक्स में अपना पैसा निवेश करे यह आपका खुद निर्णेय हैं की आपको इसमें पैसा लगाना हैं या फिर नहीं।

मल्टीबैगर स्टॉक्स को खरीदते समय यह बात आपके ऊपर निर्भर करती हैं की आप किस प्रकार से अपने स्टॉक्स की रिसर्च कर रहे हैं और आपको मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे में कितनी जानकारी हैं।

यदि आपने अभी हाल ही में स्टॉक्स में पैसे निवेश करना शुरू किया है तो ऐसे में आपको कोई भी गलती बिल्कुल नहीं करनी हैं। आपको इस Line में जितना हो सके उतना ज्यादा अनुभव लेना हैं जिससे की आगे भविष्य में आप कोई भी निर्णय आसानी से सके।

अब यदि आपने कोई ऐसा स्टॉक खरीद लिया जो की अपनी एक्चुअल प्राइस से भी निचे जा रहा हैं तो ऐसे में आपको बहुत ज्यादा हानि उठानी पड़ सकती हैं या फिर उसका दुबारा से बढ़ने तक आपको बहुत ज्यादा इंतज़ार करना पड़ सकता हैं।

Multibagger Stocks in 2022, Multibagger Stocks For 2025, Multibagger Stocks Share Price, Multibagger Stocks For Next Years, 35 Multibagger Stocks, Multibagger Stocks For 2023, Future Multibagger Stocks, Multibagger Stocks Penny

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *